Ads Area

पर्यावरण से सम्बंधित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठन और सम्मेलन | Environment Related International Organizations and Conferences in Hindi

मनुष्य ने अपने आर्थिक विकास के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया हैं, जिसके परिणामस्वरूप पृथ्वी पर रहने वाले जीवधारियों के लिए जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, Global Warming आदि जैसी कई पर्यावरणीय समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं। मनुष्य ने इस खतरे को काफी हद तक महसूस भी किया हैं और इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा संवर्धन के कई प्रयास किये जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम पर्यावरण से सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन और सम्मेलनों (Environment Related International Organizations and Conferences in Hindi) के बारे में जानेंगे। 


 

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम - UNEP in Hindi 

Name United Nations Environment Programme (UNEP)
Founded 5 June 1972
Headquarters Nairobi, Kenya
Parent organization United Nations
Website http://www.unep.org/

» United Nations Environment Programme (UNEP) का गठन संयुक्त राष्ट्र महासभा की स्वीडन (स्टॉकहोम) में मानव पर्यावरण पर हुई कॉन्फ्रेंस (1972) के परिणामस्वरुप हुआ। 

» इसका मुख्यालय नैरोबी (केन्या) में है। 

» संयुक्त राष्ट्र की यह एजेंसी पर्यावरणीय निरीक्षण और परिरक्षण के लिए अंतर्सरकारी (Intergovernmental) तरीकों के समन्वय के लिए उत्तरदायी है। 

» 1988 में जलवायु परिवर्तन पर अंतर्सरकारी पैनल (Intergovernmental Panel on Climate Change - IPCC) का गठन विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization - WMO) और UNEP ने किया। 

» वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility - GEF) की क्रियान्वयन एजेंसीयों में एक UNEP भी है। 
» UNEP द्वारा Global-500 पुरस्कार भी दिया जाता है। 

» हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस UNEP की ही पहल है। इसकी शुरुआत 1973 से हुई। 


2. International Union for Conservation of Nature - IUCN

Name International Union for Conservation of Nature (IUCN)
Founded 5 October 1948
Headquarters Gland, Switzerland
Focus Nature conservation, biodiversity
Website www.iucn.org

» IUCN विश्व का सबसे बड़ा व पुराना वैश्विक पर्यावरण नेटवर्क हैं। 

» इसकी स्थापना अक्टूबर 1948 में हुई थी। 

» यह World Conservation Union के नाम से भी जाना जाता है। 

» इसका मुख्यालय स्विजरलैंड के 'ग्लैंड' (Gland) शहर में है। 

» IUCN में सरकारी व गैर सरकारी संगठन दोनों सदस्य होते हैं। 

» यह संकटग्रस्त जीव-जंतुओं की एक सूची जारी करता है जिसे 'Red Data Book/List' कहते हैं। 

» IUCN जैव-विविधता संरक्षण के अलावा चार अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करती है -

» IUCN, संयुक्त राष्ट्र महासभा का 'पर्यवेक्षण दर्जा' प्राप्त एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो पर्यावरण और जैव-विविधता से संबंधित मुद्दों को देखता है। 

» IUCN संयुक्त राष्ट्र का अंग नहीं है। 


3. World Wildlife Fund - WWF 

Name World Wide Fund for Nature (WWF)
Founded 29 April 1961
Headquarters Gland, Switzerland
Website https://worldwildlife.org/


» WWF एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है। 

» यह 1961 में स्विजरलैंड के मॉर्जेस में एक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में गठित हुआ था। 

» यह विश्व का सबसे बड़ा स्वतंत्र संरक्षण संगठन है। 

» यह पर्यावरण के संरक्षण (Conservation), शोध (Research) एवं पुनर्स्थापना (Restoration) के लिए कार्य करता है। 
» यह एक प्रकार का कोष है जिसमें आधे से अधिक हिस्सा व्यक्तिगत, निजी स्वैच्छिक दान के रुप में आता है, जबकि बाकी हिस्सा अमेरिका, ब्रिटेन व नीदरलैंड से प्राप्त होता है। 

» वर्तमान में इसका अधिकांश कार्य जैव-विविधता की दृष्टि से उन्नत 3 बायोमों के संरक्षण पर केंद्रित है - वन, अलवणीय जलीय तंत्र और महासागरीय तट। 


4. The Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora - CITES

» CITES (वन्य जीव और वनस्पति की लुप्तप्राय प्रजातियों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार कन्वेंशन) सरकारों के बीच एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है। 

» इसका उद्देश्य जंगली जानवरों और पौधों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार सुनिश्चित करना है जिससे उनकी अस्तित्व पर संकट पैदा ना हो

» इसका प्रथम कन्वेंशन मार्च 1973 में वाशिंगटन में हुआ अतः इसे "वाशिंगटन समझौता" भी कहते हैं। 

» यह कन्वेंशन जुलाई 1975 से लागू हुआ। 

» भारत CITES में 1976 में शामिल हुआ। 

» CITES के विनियमन के आधार पर प्रजातियों को 3 परिशिष्टों में विभाजित किया गया है -

» परिशिष्ट I: इसमें उन प्रजातियों को शामिल किया जाता है जिनका अस्तित्व संकटग्रस्त स्थिति में है और -
  • इन प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध है। 
  • नमूनों के व्यापार की अनुमति असाधारण परिस्थितियों में है। 

» परिशिष्ट II: इसमें आने वाली प्रजातियों की असंगत स्थिति को बचाने के लिए इनके व्यापार को नियंत्रित किया जाता है। 

» परिशिष्ट III: इसमें उन प्रजातियों को शामिल किया जाता है जो कम से कम एक देश द्वारा संरक्षित की जाती है। 


5. Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals - (Bonn Convention)

» इसे 'बोन सम्मेलन' (Bonn Convention) भी कहते हैं। 

» यह वैश्विक स्तर पर प्रवासी वन्यजीवों और उनके आवासों को संरक्षित करने के उद्देश्य से UNEP के संरक्षण में 1979 में विभिन्न सरकारों के बीच एक संधि है। 

» सभी प्रकार के प्रवासी पशु-पक्षियों के लिए यह मंच प्रदान करता है। 

» यह सम्मेलन प्रवासी प्रजातियों, उनके आवासों और मार्गों के संरक्षण से संबंधित अपनी तरह का पहला और एकमात्र वैश्विक समझौता है। 


6. Coalition Against Wildlife Trafficking - CAWT

» वन्यजीव तस्करी के विरुद्ध संगठन (CAWT) वन्य जीव और उनसे संबंधित उत्पादों की बढ़ती अवैध तस्करी पर लोगों और सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 2005 में बना ऐच्छिक गठबंधन है। 

» यह सार्वजनिक व निजी भागीदारी से बना एक गठबंधन है। 

» वन्यजीवों से संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन में सीधे भाग लेने की बजाय यह प्रशिक्षण व सूचनाओं के माध्यम से उसे प्रभावी बनाने का प्रयास करता है। 

» यह जागरूकता फैलाकर वन्यजीवों के उत्पाद में मांग को कम करने का प्रयास करता है। 

» यह CITES जैसी संस्थाओं को भी सहयोग प्रदान करता है। 


7. अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय काष्ठ संगठन (International Tropical Timber Organization -ITTO)

Name International Tropical Timber Organization (ITTO)
Founded 1986
Headquarters Yokohama, Japan
Website http://www.itto.int/


» 1986 में संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में गठित एक अंतरसरकारी संगठन है। 

» यह उष्णकटिबंधीय वन संसाधनों के संरक्षण तथा उनके सतत उपयोग को बढ़ावा देता है। 

» ITTO, CITES व CBD के साथ संयुक्त कार्यक्रम भी आयोजित करता हैं। 


8. United Nations Forum on Forests - UNFF

Name United Nations Forum on Forests (UNFF)
Founded 18 October 2000
Headquarters New York, USA
Website https://www.un.org/esa/forests/


» अक्टूबर 2000 में UNFF का गठन संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक सामाजिक परिषद (United Nations Economic and Social Council - ECOSOC) ने एक सहायक निकाय के रूप में किया। 

» इसकी मुख्य उद्देश्य में सभी तरह की वनों के संरक्षण, प्रबंधन और सतत विकास को बढ़ावा देना है। 

» UNFF एक सार्वभौमिक सदस्यता वाला मंच है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देश शामिल है। 

» सतत विकास पर 'जोहांसबर्ग घोषणापत्र' सतत विकास लक्ष्य (SDG) की प्राप्ति में वनों को बढ़ाना है। 


9. वन्यजीव व्यापार निगरानी नेटवर्क - The Wildlife Trade Monitoring Network (Trade Records Analysis of Flora and Fauna in Commerce - TRAFFIC)

Name TRAFFIC
Founded 1976
Headquarters Cambridge, United Kingdom
Website http://www.traffic.org/


» यह एक अग्रणी गैर-सरकारी वैश्विक नेटवर्क है जो वन्यजीवों और पौधों की व्यापार पर निगरानी रखता है और उसके उचित प्रबंधन पर भी बल देता है। 

» TRAFFIC, IUCN व WWF एक संयुक्त संरक्षण कार्यक्रम है। 

» वर्तमान में TRAFFIC दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव व्यापार निगरानी तंत्र बन गया है। 


10. BirdLife International

Name BirdLife International
Founded June 20, 1922
Headquarters Cambridge, United Kingdom
Website https://www.birdlife.org/

» BirdLife International 'प्रकृति संरक्षण साझेदारी' का सबसे बड़ा व पुराना वैश्विक संगठन है। 

» इसमें 120 से अधिक सहयोगी संगठन है। 

» प्रत्येक सहयोगी संगठन एक स्वतंत्र गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी संस्था के रूप में कार्य करता है। 

» यह महत्वपूर्ण पक्षी और जैव-विविधता क्षेत्रों की पहचान व निगरानी भी करता है। यह प्रकृति और लोगों के बीच परस्पर साझेदारी पर बल देता है। 


11. World Nature Organization

» इसकी स्थापना मई 2014 में हुई। 

» पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित इस संस्था का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता के साथ जलवायु संरक्षण व सतत विकास को बढ़ावा देना है। 

» WNO एक स्थायी मंच है जो पर्यावरण व विकास के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए विभिन्न सरकारों व संसाधनों को एकत्रित करता है। 


12. World Resources Institute - WRI

Name World Resources Institute
Founded 1982
Headquarters Washington, D.C. (United States)
Website https://www.wri.org/


» यह एक स्वतंत्र वैश्विक गैर-सरकारी संस्थान है। इसकी स्थापना 1982 में की गई थी। 

» इसका मुख्य उद्देश्य मानवीय जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बदलते पर्यावरण को धारणीय विकास से जोड़ना है। 

» इस संस्था ने मुख्य लक्ष्य निर्धारित किए हैं - 


13. World Conservation Monitoring Centre - WCMC

Name World Conservation Monitoring Centre (WCMC)
Founded 8 July 2000
Headquarters Cambridge, United Kingdom
Website https://www.unep-wcmc.org/


» यह UNEP की एक कार्यकारी एजेंसी के रूप में कार्यरत है। 


» इस संस्था का मुख्य काम जैव-विविधता से संबंधित सूचनाओं का एकत्रीकरण और इनका आकलन प्रस्तुत करना है। 


» यह एक गैर-लाभकारी संस्था है। 


» यह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैव-विविधता संरक्षण के लिए उत्तरदायी प्रयासों का समर्थन करता है। 


» WCMC के उच्च वैज्ञानिकों का मंच पर्यावरण और जैव-विविधता के संरक्षण और बचाव हेतु रिपोर्ट भी तैयार करता है। 



14. Forest Carbon Partnership Facility (FCPF)

» FCPF सरकारों, नागरिकों, व्यवसायों, समाज और देशी लोगों की एक वैश्विक भागीदारी हैं। 

» यह देशों के REDD+ प्रयासों में वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करती हैं। 

» UNFCCC द्वारा चलाये जा रहे REDD+ कार्यक्रमों में FCPF पूरक का कार्य करती है। 


15. Wildlife Conservation Society - WCS

Name World Conservation Monitoring Centre (WCMC)
Founded 8 July 2000
Headquarters Cambridge, United Kingdom
Website https://www.unep-wcmc.org/

» वन्य जीव संरक्षण सोसाइटी (WCS) वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों व वन्य स्थानों को संरक्षित करने के लिए समर्पित एक संस्था है। इस कार्य को पूरा करने के लिए यह विज्ञान, संरक्षण कार्य और शिक्षा को बढ़ावा देती है। 



16. Wetlands International

» Wetland International आर्द्रभूमियों के संरक्षण और उनके पुनर्स्थापना के लिए समर्पित एकमात्र गैर-सरकारी व गैर-लाभकारी संस्था है। 

» यह वैश्विक संगठन 1996 में औपचारिक रूप से अस्तित्व में आया। 

» रामसर संधि से संबद्ध संगठनों में Wetland International भी एक है। 


17. Green Peace

Name Greenpeace
Founded 1969
Headquarters Amsterdam, Netherlands
Website https://www.greenpeace.org/

» Green Peace एक स्वतंत्र वैश्विक अभियानकारी (Campaining) संस्था है, जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी। 

» इस संस्था का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के जरिए पर्यावरण संरक्षण एवं विकास को प्रोत्साहन प्रदान करना है। 

» Green Peace संस्था वर्तमान में यूरोप, एशिया, अमेरिका तथा अफ़्रीका के लगभग 55 देशों के समूह का प्रतिनिधित्व कर रही है। 


18. Rotterdam Convention

» रॉटरडैम कन्वेंशन 10 सितंबर 1998 को अपनाया गया और यह 24 फरवरी 2004 को लागू हुआ था। 

» यह संयुक्त राष्ट्र की पहल है। 

» इसके मुख्य उद्देश्य -
  • मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले खतरनाक रसायनों की रोक के लिए संयुक्त जिम्मेदारी एवं सहकारी प्रयास करना
  • खतरनाक रसायनों के उपयोग व जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए अपने आयात-निर्यात पर एक राष्ट्रीय प्रक्रिया बनाना हैं। 

» यह कन्वेंशन पूर्व सूचित सहमति (PIC) प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी दायित्वों को पैदा करता है। 


Important Full Forms

IUCN International Union for Conservation of Nature
WWF World Wildlife Fund
CITES The Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora
CAWT Coalition Against Wildlife Trafficking2
ITTO International Tropical Timber Organization 2
UNFF1 United Nations Forum on Forests
TRAFFIC Trade Records Analysis of Flora and Fauna in Commerce
WRI World Resources Institute
WCMC World Conservation Monitoring Centre
FCPF Forest Carbon Partnership Facility
WCS Wildlife Conservation Society
UNEP United Nations Environment Programme
WMO World Meteorological Organization
IPCC Intergovernmental Panel on Climate Change
GEF Global Environment Facility
WCU World Conservation Union
CBD Convention on Biological Diversity
ECOSOC United Nations Economic and Social Council
SDG Sustainable Development Goal
WNO World Nature Organization
FCPF Forest Carbon Partnership Facility
REDD Reducing Emissions from Deforestation and forest Degradation


इन्हें भी देखें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area