Ads Area

नगरीय ऊष्मा द्वीप क्या है? कारण, प्रभाव और उपाय | Urban Heat Island In Hindi

Urban Heat Island In Hindi


नगरीय ऊष्मा द्वीप - Urban Heat Island In Hindi

यदि किसी नगर के तापीय पार्श्व चित्र का अवलोकन किया जाए तब यह स्पष्ट होता है कि नगर के केंद्र में उच्चतम और बाहर की ओर तापमान में क्रम से कमी आती है। 


अतः नगरीय क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक गर्म बने रहने की परिकल्पना 'नगरीय ऊष्मा द्वीप' (Urban Heat Island) कहलाती है। 


नगरीय ऊष्मा द्वीप के कारण - Urban Heat Island Causes In Hindi

  1. नगरीय क्षेत्रों की पक्की संरचनाओं की उष्मा को अवशोषित करने की क्षमता तथा एल्बिडो अन्य क्षेत्रों से अलग होता है, अतः यहां का ऊष्मा बजट उष्मा आधिक्य प्रदर्शित करता है। 
  2. नगरों की ऊँची-ऊँची  इमारतें पैदा करती है जो यहां Urban Canyon Effect पैदा करती है जो यहाँ का तापमान बढ़ा देता है। 
  3. परिवहन के साधनों व औद्योगिक इकाइयों से उत्सर्जित ग्रीन हाउस गैसों और प्रदूषकों का प्रभाव। 
  4. घरेलू स्तर पर प्रशीतन यंत्रों से उत्सर्जित ग्रीन हाउस गैस और ऊष्मा का प्रभाव। 
  5. सघन बस्तियों के कारण वायुगतिकी प्रतिरूप का प्रभावित होना। 
  6. नगरीय क्षेत्रों में हरीतिमा तथा जलीय तंत्रों का सीमित होना। 

नगरीय ऊष्मा द्वीप के प्रभाव - Urban Heat Island Effects In Hindi

  • ऊर्जा खपत में वृद्धि
  • ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन व प्रदूषण में वृद्धि
  • मानव स्वास्थ्य को खतरा
  • जलीय तंत्रों की गुणवत्ता का ह्रास 
  • तापमान प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करता है जिससे कई प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा बढ़ जाता है। 

 

नगरीय ऊष्मा द्वीप को कम करने के उपाय - Ways To Reduce Urban Heat Island In Hindi

  • हल्के रंग की कंक्रीट व सफ़ेद छतों का निर्माण
  • हरित छत तथा वनस्पति आवरण में वृद्धि
  • वनीकरण व पुनर्वनीकरण  
  • पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा नीतियों का प्रभावी अनुपालन


भूगोल के अन्य Topics :


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ads Area